शिलचर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला शिलचर के तारापुर रेलवे स्टेशन कार्यालय परिसर से बाइक चोरी का सामने आया है।
शहर के तारापुर कालिमोहन रोड निवासी और शिलचर रेलवे स्टेशन में कार्यरत अपूर्वलाल देब ने हमेशा की तरह अपनी बाइक सोमवार रात को ड्यूटी पर जाने से पहले कार्यालय के सामने पार्क की थी। लेकिन कुछ समय बाद लौटने पर उन्होंने अपनी बाइक को गायब पाया।
बाइक चोरी की आशंका होने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक उनकी बाइक लेकर फरार होता दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने तत्काल मालुग्राम पुलिस चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
इसी दौरान अचानक अपूर्वलाल देब के फोन पर सूचना मिली कि उनकी बाइक अन्नपूर्णा पुल के पास देखी गई है। वह तुरंत वहां पहुंचे तो पाया कि पुलिस ने चोर को पकड़ लिया है और उनकी बाइक को भी बरामद कर लिया है। चोर की उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है।
बाइक मालिक ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि आरोपी को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि इस तरह की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।





















