252 Views
चंद्रशेखर ग्वाला शिलचर, 10 अप्रैल: कल सायं को”जियो पेट्रोल भरो एस यू वी जीतो” योजना के अंतर्गत इकबाल हुसैन बड़भुइया नाम का शख्स ने उत्तर पुर्व राज्यों का एकमात्र विजेता बना । वह रामनगर स्थित मेसर्स बराक फिलिंग स्टेशन से अपनी कार में पेट्रोल भरवा रहे थे। उस वक्त ‘जियो पेट्रोल भरो एसयूवी जीतो’ स्कीम चल रही थी। इस मौके पर वह एक एस यू वी के मालिक बने। बुधवार को आधिकारिक तौर पर इकबाल हुसैन को हुंडई कार उन्हें सौंप दी गई। इस मौके पर जियो बीपी के उत्तर पूर्व भारत अधिकारी मोहम्मद शेख, राज्य प्रभारी राजा दास, डीलर आशीष पाल और ललित बर्मा मौजूद थे। मौके पर क्विज प्रतियोगिता एवं लॉटरी कूपन दिये गये। विशिष्ट अतिथि मोहम्मद शेख ने पुरस्कार समारोह में यह बात कही।





















