सिलचर, 10 अप्रैल 2025 – भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर आज शहर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, सिलचर द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ज्यूस और चॉकलेट वितरण का सराहनीय कार्य किया गया। शोभायात्रा की शुरुआत मेहरपुर से जैन भवन तक हुई, जिसमें सैकड़ों धर्मावलंबियों ने गाजे-बाजे और भक्ति संगीत के साथ पदयात्रा में भाग लिया। यात्रा में उमंग और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला।
मारवाड़ी युवा मंच की इस सेवा भावना में कई प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख जनों में शामिल थे:
मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री मूलचंद बेद, मंडल I के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री हरीश काबरा, पूर्व अध्यक्ष श्री ललित बोथरा, निवर्तमान अध्यक्ष श्री मनोज सोनावत, मारवाड़ी युवा मंच, सिलचर टाइटंस के अध्यक्ष श्री अमित बरडिया, नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री विवेक जैन, सचिव श्री विशाल सांड, उपाध्यक्षगण श्री अजय सरावगी एवं निशांत जैन, कोषाध्यक्ष श्री जैकी मरोठी, सह सचिव श्री वीरेन सामसुखा, तथा अन्य सदस्यगण — प्रवीण सोनावत, परिवेश बोथरा, पवन सुराना, अभिषेक लोढ़ा, अजय नाहटा, एवं सुशील कुंभट इस सेवा कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच, सिलचर के सभी युवा सदस्यों ने समर्पित भाव से सहभागिता की और श्रद्धालुओं के बीच सेवा एवं सौहार्द का भाव प्रकट किया। इस आयोजन ने मंच की सामाजिक प्रतिबद्धता और धार्मिक परंपराओं के प्रति समर्पण को एक बार फिर से सिद्ध किया।




















