हाइलाकांदी ज़िले के उमेश नगर कॉलोनी से पंचायत चुनाव के बीच ग्राम विकास विभाग में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत सड़क मरम्मत कार्य बिना काम किए ही पैसे निकाल लिए गए।
साल 2022-23 में अलगापुर विकास खंड के अंतर्गत पड़ने वाले पाँचग्राम ग्राम पंचायत के उमेश नगर कॉलोनी में करीब 10 लाख रुपये की लागत से कई सड़कों के मरम्मत कार्य की मंज़ूरी मिली थी। लेकिन यह विकास सिर्फ “फलक” तक ही सीमित रह गया। ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि सूरज सेन पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ बोर्ड लगाकर अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर ली, जबकि वास्तविक काम आज तक शुरू नहीं हुआ। सूरज सेन ने कई बार काम जल्द शुरू होने का भरोसा दिलाया, लेकिन वह सिर्फ वादे तक ही सीमित रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि इस काम के नाम पर मंज़ूर की गई राशि का गबन कर लिया गया।
इस भ्रष्टाचार से आक्रोशित उमेश नगर कॉलोनी के लोगों ने आज ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से तत्काल जांच की मांग की है। यह सिर्फ एक बोर्ड नहीं, जनता की उम्मीदों के साथ किया गया मज़ाक है।





















