फॉलो करें

जिलाधिकारी ने किया करीमगंज नवोदय विद्यालय का औचक नरीक्षण

319 Views
श्रीभूमि, 12 अप्रैल: जिलाधिकारी सहअध्यक्ष पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय श्रीभूमि, श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी ने आज पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय हरिनगर, श्रीभूमि का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, भोजन व्यवस्था, छात्रावासों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्थाओ का गहन जायजा लिया।
उन्होंने छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं, पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कुछ स्थानो पर सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि नवोदय विद्यालय जैसे संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करना विद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री योगेश कुमार ने विद्यालय में चल रही विभिन्न प्रकार की गितिविधियों का विवरण दिया। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बालिका छात्रावास के नवीनीकरण का निरीक्षण कर इस पर संतोष व्यक्त किया गया। इसी क्रम में उन्होंने विद्यालय के कर्मचारियों से विद्यालय प्रबन्धन को सहयोग बनाये रखने की सलाह दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल