13 अप्रैल, शिलचर: वक्फ अधिनियम के विरोध में रविवार को शिलचर के मधुरबंद क्षेत्र में एक बड़े पैमाने पर विरोध मार्च और रैली का आयोजन किया गया। बेरेंगा, मधुरबंद और कनकपुर क्षेत्रों से आए सैकड़ों मुस्लिम श्रद्धालु हाथों में प्रतीकात्मक ताश के पत्ते लेकर जुलूस में शामिल हुए। यह जुलूस बद्री सेतु से शुरू होकर मधुरबंद स्थित एक खुले मैदान में सभा के रूप में समाप्त हुआ।
पुलिस-प्रशासन इस दौरान पूरी तरह मुस्तैद रहा। मधुरबंद पहुंचने पर कुछ प्रदर्शनकारी अचानक पास के चमड़ा गोदाम की ओर बढ़े और वहां सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प हुई और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कथित रूप से पथराव किए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नुमुल महतो स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। किसी बड़े नुकसान या गंभीर चोट की सूचना नहीं है।
प्रदर्शन के आयोजक आजाद हुसैन मजूमदार ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि यह विरोध ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण ढंग से किया गया। उन्होंने पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और असामाजिक तत्वों की हरकतों से आयोजकों को कोई लेना-देना नहीं होने की बात कही।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर पुलिस कुछ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो आयोजक इसका विरोध नहीं करेंगे। लॉ बोर्ड की घोषणा के अनुसार यह विरोध प्रदर्शन आगामी ढाई महीनों तक शांति और अनुशासन के साथ जारी रहेगा।
प्रशासन की मुस्तैदी और आयोजकों की संयमित भूमिका से स्थिति को समय रहते काबू में ले लिया गया, जिससे क्षेत्र में सामान्य स्थिति बनी हुई है।
(प्रेरणा भारती डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क | www.preranabharati.com)




















