दुमदुमा, प्रेरणा भारती, 16 अप्रैल — रुपाई शाखा साहित्य सभा ने नए साल के प्रथम दिन, अर्थात् बोहाग माह की पहली तारीख को “निजर दिन” (अपना दिन) के रूप में मनाते हुए अंचल के छह वयोवृद्ध एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों को उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह के अंतर्गत सभा के सदस्यों ने बुद्धेश्वर बरुआ, दुलेन दत्त, जयंती गोहाई, मिलन माधुरी नेउग बरुआ, पद्मलता गोगोई और शुलधर दत्त से भेंट की, उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें औपचारिक स्वागत पत्र भेंट कर उनके योगदान को सराहा।
रुपाई शाखा साहित्य सभा ने यह पहल बोहाग बिहू के उल्लासपूर्ण माहौल में वरिष्ठ जनों के अनुभवों एवं सामाजिक योगदान को सम्मान देने हेतु की।
इस उपलक्ष्य में आगामी 18 अप्रैल को विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें हुसोरी ताई जेगं, लेसरी बिहू, नाच, मोरान बिहू आदि की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। कार्यक्रम सभी के लिए खुला है और साहित्य सभा ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।





















