कोकराझार, 16 अप्रैल — छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB), रानीगुली के अंतर्गत सीमा चौकी ढोलखोला की गश्ती टीम ने भारत-भूटान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट फॉरेस्ट एरिया में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वन माफियाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध रूप से काटी गई लकड़ियाँ, एक वुड कटर मशीन और एक साइकिल जब्त की गई।
गश्ती दल ने यह कार्रवाई भारत-भूटान सीमा पिलर के पास, भारतीय क्षेत्र में स्थित जंगल में की, जहाँ वन माफिया अवैध रूप से लकड़ियाँ काट रहे थे। कार्रवाई के दौरान दोनों संदिग्धों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
जब्त की गई लकड़ी, मशीन और साइकिल सहित दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु उल्टापानी वन विभाग को सौंप दिया गया है।
सशस्त्र सीमा बल की छठीं वाहिनी भारत-भूटान सीमा पर निरंतर गश्ती और निगरानी कर रही है, जिससे तस्करी और वन अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है। इस कार्रवाई से सीमा सुरक्षा बल की मुस्तैदी और प्रतिबद्धता का परिचय मिलता है।





















