400 Views
सामाजिक उत्तरदायित्व पूर्ति के क्रम में आज मायुम शिलचर शाखा ने नार्थ वेस्टर्न कछार टी क. के सहयोग से एवं काछार डेपुटी कमिश्नर के सुझाव पर शिलचर स्थित RED LIGHT AREA के 85 परिवारों को 5 kg चावल, 5 kg आटा, 2 kg आलू, 1 kg डाल एवं बिस्कुट के पैकेट उपलब्ध करवाए। प्रमोद शर्मा ने कहा कि हम विशेष आभारी है, नीरद बागला जी के जिन्होंने खाने का सामान उवलब्ध करवाया। शाखा सदस्य ललित बोथरा जी के भी आभारी है, जिन्होंने बिस्कुट पैकेट उपलब्ध करवाए एवं काछार पुलिस के आभारी हैं, जिन्होंने अपनी देखरेख में सारा सामान वितरण करवाया। इस अवसर पर उपस्थित थे, नार्थ वेस्टर्न कछार टी क. के डायरेक्टर नीरद बागला, मायुम के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, उपाध्यक्ष ललित बोथरा, सदस्य संजय नाहटा, राजू बैद, महाबीर बैद, धीरज चोपड़ा आदि। मारवाड़ी युवा मंच के सक्रिय प्रयासों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।