444 Views
हिंदू जागरण मंच ने शिलचर में गौ मांस बिक्री के खिलाफ दी चेतावनी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
हिंदू जागरण मंच ने शिलचर के रामनगर में मुस्लिम होटलों द्वारा Online App FoodHunt के माध्यम से गौ मांस बिक्री के खिलाफ मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी काछाड़ के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इस ऐप के माध्यम से हिंदू भी भोजन सामग्री खरीदते है। हिंदू बहुल क्षेत्र में मुस्लिम होटलों द्वारा इस प्रकार से खुलेआम गौ मांस बिक्री से बहुसंख्यक समाज में उत्तेजना व्याप्त है ज्ञापन में तत्काल गौ मांस की बिक्री बंद करने की मांग की गई है। हिंदू जागरण मंच ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द से जल्द यह सब बंद नहीं हुआ तो इसका परिणाम भयंकर होगा और इसकी जिम्मेदारी आसाम सरकार की होगी।
हिंदू जागरण मंच का कहना है कि हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बंद किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे देव दुलाल भट्टाचार्य, अमित राय, दीपक देव नाथ, सूरज नुनिया, विशाल दास तथा सुजीत कर्मकार आदि।