शिलचर, 21 अप्रैल: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत SUCI (कम्युनिस्ट) पार्टी के आइरंगमारा-सोनाछड़ा जिला परिषद सीट से मनोनीत उम्मीदवार माधव घोष ने आज आइरंगमारा गांव पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जोरदार प्रचार अभियान चलाया।
इस प्रचार अभियान में उनके साथ पार्टी के जिला सचिव भवतोष चक्रवर्ती, जिला समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रो. अजय राय तथा ध्वारबंद क्षेत्रीय समिति के सदस्य रामकुमार बागती, परितोष भट्टाचार्य और आइरंगमारा गांव पंचायत क्षेत्र से पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार उद्दीपन दास भी उपस्थित थे।
माधव घोष ने बताया कि प्रचार अभियान को लेकर जनता के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था जिस उद्देश्य के साथ गठित की गई थी, वह आज पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। वर्तमान में पंचायत व्यवस्था भ्रष्टाचार का केंद्र बन गई है, जहां निर्वाचित प्रतिनिधि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुँचाने के बजाय अपने परिवार और धनाढ्य लोगों को लाभ पहुँचा रहे हैं। इसके कारण आम ग्रामीण गरीब जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जा रही है, और उनमें गहरा असंतोष व्याप्त है।
घोष ने यह भी कहा कि पूर्व में जिस क्षेत्र को पश्चिम धलाई जिला परिषद के अंतर्गत माना जाता था, उसे अब पुनर्संरचना कर आइरंगमारा-सोनाछड़ा नाम दिया गया है, लेकिन नाम बदलने से आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र से अधिकांश बार भाजपा के उम्मीदवार जीतकर आए, लेकिन जीत के बाद जनता उन्हें दोबारा नहीं देख पाई।
प्रोफेसर अजय राय ने कहा कि माधव घोष इस क्षेत्र के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने बस किराया वृद्धि के खिलाफ आंदोलन, सड़क मरम्मत की मांग, ध्वारबंद में अस्पताल निर्माण, NRC के नाम पर भाषिक अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनने की साजिश का विरोध, स्मार्ट मीटर लगाकर जनता से पैसा लूटने जैसी तमाम जनआंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाई है।
उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी 2 मई को बैटरी टॉर्च चुनाव चिह्न पर मतदान कर इस जुझारू और जनसेवी नेता को विजयी बनाएं, जिससे भ्रष्टाचारमुक्त और जनहितकारी पंचायत व्यवस्था को स्थापित किया जा सके।




















