फॉलो करें

कटलीछड़ा-बगछड़ा जिला परिषद सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी पंपा दास का तूफानी प्रचार, जनता का मिल रहा अपार समर्थन

216 Views

कटलीछड़ा, 21 अप्रैल: आगामी 2 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कटलीछड़ा-बगछड़ा जिला परिषद सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामित प्रत्याशी पंपा दास ने चुनाव प्रचार की गति तेज कर दी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वह क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगातार जनसंपर्क व बैठकों का आयोजन कर रही हैं।

इस अवसर पर कटलीछड़ा में आयोजित एक सभा में भाजपा मंडल प्रभारी संजीत घोष ने जानकारी दी कि पंपा दास ने हाल ही में कटलीछड़ा जीपी, निष्कर जीपी, हरिश नगर जीपी, माधवपुर जीपी और रामनाथपुर-घारमुरा जीपी में बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र प्रमुखों और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर संपर्क एवं छोटी-छोटी बैठकें की हैं। इसके साथ ही आने वाले एक-दो दिनों में जनसभा आयोजित करने की तैयारियाँ भी तेज कर दी गई हैं।

संजीत घोष ने विश्वास जताया कि कटलीछड़ा-बगछड़ा जिला परिषद सीट की जनता भाजपा को दिल से समर्थन दे रही है और इस बार पंपा दास की शत-प्रतिशत जीत सुनिश्चित है।

इस बीच, भाजपा प्रत्याशी पंपा दास ने भी जनता से संवाद करते हुए कहा कि यदि वह विजयी होती हैं, तो उनका प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र की जनता को स्वच्छ पेयजल, बेहतर सड़क संपर्क और सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर दिलवाना रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति “सबका साथ, सबका विकास” को ध्यान में रखते हुए वह जनसेवा को ही अपना धर्म मानेंगी।

कटलीछड़ा-बगछड़ा में इस बार पंचायत चुनाव काफी रोचक होने जा रहा है, जहां भाजपा अपने संगठनात्मक ताकत और विकास के वादों के साथ मैदान में उतर चुकी है

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल