फॉलो करें

भाजपा के असंतुष्ट नेताओं पर सख्ती: हाइलाकांदी जिले के पांच सदस्यों को कारण बताओ नोटिस

187 Views

शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी, 20 अप्रैल:
भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश ने पार्टी अनुशासन के उल्लंघन के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए हाइलाकांदी जिले के पाँच पार्टी सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप शइकिया के निर्देश पर पार्टी के महासचिव एवं विधायक श्री दिप्लु रंजन शर्मा द्वारा रविवार को जारी किया गया।

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि ये सदस्य आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी और उसके गठबंधन (मित्र जोट) के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ सीधे चुनावी मैदान में उतरकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं।

जिन सदस्यों को नोटिस भेजा गया है, उनके नाम निम्नलिखित हैं:

  • रूपम दास (सोनाछड़ा-रूपाछड़ा आंचलिक पंचायत)
  • पूजा सिंह (मणिपुर आंचलिक पंचायत)
  • सिबू रंजन सिंह (हरीशनगर आंचलिक पंचायत)
  • सायबा दास (निशकर आंचलिक पंचायत)
  • खैरुल लस्कर (बलदाबालदी-दाड़िघाट आंचलिक पंचायत)

नोटिस प्राप्त करने के सात दिनों के भीतर इन सभी सदस्यों को अपना लिखित पक्ष प्रदेश महासचिव को प्रस्तुत करना होगा। साथ ही, उस जवाब की प्रतिलिपि हाइलाकांदी जिला भाजपा अध्यक्ष को भी सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अनुशासनहीनता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल