149 Views
पैलापुल, कछार, 22 अप्रैल: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पैलापुल, काछार में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पोषक आहार और उसके महत्व पर समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई।
रैली में विद्यालय की स्टॉफ नर्स, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। छात्रों ने हाथों में पर्यावरण और स्वास्थ्य से संबंधित स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर स्थानीय क्षेत्र में भ्रमण किया।
इस अवसर पर विद्यालय की स्टॉफ नर्स ने पोषक आहार की आवश्यकता, संतुलित भोजन के लाभ और कुपोषण से बचाव के उपायों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए पोषक आहार उतना ही आवश्यक है जितना स्वच्छ पर्यावरण।
विद्यालय के प्राचार्य विश्वास कुमार राणा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें जीवन में पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
हिंदी भाषा शिक्षक विकास कुमार उपाध्याय ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “पृथ्वी और शरीर—दोनों के संरक्षण के लिए हमें जागरूक होना होगा। एक ओर जहां वृक्षारोपण और स्वच्छता जरूरी है, वहीं दूसरी ओर संतुलित आहार से शरीर की रक्षा आवश्यक है।”
विद्यालय द्वारा किया गया यह संयुक्त प्रयास न केवल पर्यावरण बल्कि पोषण और स्वास्थ्य के प्रति भी स्थानीय लोगों को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।




















