काछाड़, 22 अप्रैल: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 147वीं वाहिनी द्वारा काशीपुर स्थित शिविर में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विश्वास कुमार राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री राणा ने मानवता की रक्षा, सामाजिक सद्भाव, प्रेम और आपसी विश्वास को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज और सुरक्षा बलों के बीच संबंध और अधिक सशक्त होते हैं।
इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट श्री ब्रूनो अल्बर्ट के नेतृत्व में विविध सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। निवेदिता संस्था के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं सीआरपीएफ के जवानों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से समां बांधा।
कार्यक्रम के अंत में निवेदिता संस्था के प्रतिभागी बच्चों को सम्मान स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए। कमांडेंट ब्रूनो अल्बर्ट ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
गौरतलब है कि सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो समाज के साथ उनके जुड़ाव को और अधिक सशक्त करते हैं।




















