अखिल हिंदीभाषी विकास परिषद ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त 40 छात्रों को किया सम्मानित
कोकराझार, 23 अप्रैल।
अखिल हिंदीभाषी विकास परिषद की कोकराझार जिला समिति की ओर से आज राष्ट्रभाषा विद्यापीठ हाई स्कूल, कोकराझार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेट्रिक परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 40 होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
संगठन की ओर से सभी मेधावी विद्यार्थियों को मानपत्र एवं पारंपरिक फुलाम गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करना था।

समारोह में परिषद के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश साह, सचिव श्री मनोज उपाध्याय, उपाध्यक्ष श्री चंदन चौहान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय माहेश्वरी, शिक्षक श्री संतोष कुमार पहारिया, श्री अमरजीत सिंह एवं श्री रूपचंद चौहान सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह में वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में हिंदीभाषी समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।




















