पंचायत चुनाव के मद्देनज़र सोमवार को बड़खला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चेंगदूयार ग्राम पंचायत में एक भव्य चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे राज्य के मंत्री श्री कौशिक राय।
अपने संबोधन में मंत्री कौशिक राय ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित जिला परिषद एवं क्षेत्रीय पंचायत के प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भाजपा को वोट दिया और उसके लिए काम किया, वे आज सड़क, पानी, बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।
मंत्री राय ने बताया कि हाल ही में हुए नए सीमांकन (Delimitation) के बाद चेंगदूयार ग्राम पंचायत का गठन नए सिरे से किया गया है, और इस क्षेत्र में भी कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गांव और शहर दोनों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
जनसभा के माध्यम से उन्होंने चेंगदूयार पंचायत के मतदाताओं से अपील की कि वे भाजपा समर्थित जिला परिषद एवं क्षेत्रीय पंचायत के उम्मीदवारों को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं, ताकि विकास की गति और तेज हो सके।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नृपेन्द्र चंद्र दास, सुषांत मुखर्जी, पूजा तांति, जिला भाजपा सदस्य सुजीत दास चौधरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।




















