120 Views
हाइलाकांदी से प्रीतम दास की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में आज हाइलाकांदी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एक विरोध जुलूस निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और जिला मुख्यालय की प्रमुख सड़कों पर मार्च करते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया। जुलूस के दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद हाय-हाय” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
प्रदर्शन का समापन शहर के एक प्रमुख चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा और प्रधानमंत्री की प्रतिकृति जलाकर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि भारत सरकार इस घटना पर कड़ा रुख अपनाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।




















