शिलकुड़ी-चातला, 24 अप्रैल:
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राज्यभर में जहां निर्दलीय और दलीय प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं, वहीं शिलकुड़ी-चातला ग्राम पंचायत क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से जिला परिषद प्रत्याशी दीपाली रविदास और क्षेत्रीय पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार शिल्पी दत्ता नुनिया ने भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
गुरुवार की शाम कांग्रेस उम्मीदवार दीपाली रविदास और शिल्पी दत्ता नुनिया ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जिसमें असम प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव राय और प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अनुप राय भी मौजूद रहे।
इस मौके पर दीपाली रविदास ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “भाजपा सरकार ‘अरुणोदय’ जैसी योजनाओं का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन शिलकुड़ी-चातला क्षेत्र की जर्जर सड़कों और बदहाल संपर्क व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पिछले दस वर्षों में भाजपा के जिला परिषद और पंचायत सदस्यों के कार्यकाल में कोई भी ठोस विकास कार्य नहीं हुआ, जिससे क्षेत्र की जनता में भारी असंतोष है।”
उन्होंने आगे कहा कि “आगामी 2 अप्रैल को जनता भाजपा की भ्रष्ट नीतियों का जवाब वोट के जरिए देगी।”
इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव राय ने कहा, “भाजपा देश की एकमात्र पार्टी है, जिसने धर्म के नाम पर खुलकर राजनीति की है। जहां-जहां भाजपा ने धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयास किया, वहां-वहां जनता ने उसे करारी शिकस्त दी है। असम की जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है जो समावेशी विकास की राह पर चल सकती है।”
युवा कांग्रेस के महासचिव अनुप राय ने भी क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर शिलकुड़ी-चातला क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत किया जाएगा।
(प्रेरणा भारती दैनिक के लिए विशेष रिपोर्ट)




















