255 Views
मई माह में कछार मे कोराना पोजिटिव की भारी वृद्धि अब धीरे धीरे कम हो रही है गत 16 जून को काफी कम हुई. जिला प्रशासन ने 28 वार्ड में 49000 लोगों को सप्ताह में वैक्सीन दी जिसमें 0.6 प्रतिशत लोग पोजिटिव पाये गये लेकिन शहरों से अधिक गांवों में अधिक लोगों को कोराना पोजिटिव पाये जाने से प्रशासन चाय बागानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक ध्यान दे रहे हैं.
लोग दोपहर के कर्फ्यू से सुबह तक बेतलब गाङियों, मोटर साइकिल तथा अन्य वाहनों में घूम रहे थे लेकिन कछार पुलिस सख्त होने तथा लोगों पर जुर्माना लगाने से कुछ कम लोग बाहर जा रहे हैं. शिलचर शहर में पुलिस गश्त बढाने के साथ साथ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयत्न किया जा रहा है ताकि भीड़ ना हो.
कछार में सप्ताह भर से काफी कम पोजिटिव केस आ रहें हैं इसलिए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सक्रिय हैं कि लोग घरों में रहे वरना असम सरकार पूर्ण लाकडाउन लगा सकती है.