फॉलो करें

सिलचर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित, 33 मरीजों में मोतियाबिंद का निदान

223 Views

सिलचर: लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू और प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को घोनियाला जूनियर बेसिक स्कूल में निःशुल्क मोतियाबिंद निदान एवं नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में डॉ. आशिक मोइन और उनकी टीम ने कुल 106 मरीजों की जांच की, जिसमें से 33 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। आयोजकों ने जानकारी दी कि इन 33 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन आगामी एक सप्ताह में विभिन्न चरणों में चौधरी नेत्र अस्पताल में किया जाएगा।

शिविर के आयोजन में ‘यूथ अगेंस्ट सोशल इविल्स’ (YASE) घोनियाला उप-समिति ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। YASE के पदाधिकारी एम.आर. लस्कर (साजन), अबज़ल हुसैन बरभुइयां, सबील अहमद बरभुइयां, इंजामुल हुसैन बरभुइयां और अब्दुल मतीन खान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

चौधरी नेत्र अस्पताल की ओर से शिविर प्रभारी प्रियम चौधरी और सिलचर वैली व्यू के प्रतिनिधि अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, सचिव डॉ. अनूप रॉय, गाइडिंग लायन संजीव रॉय सहित कई सदस्य भी मौके पर मौजूद थे।

शिविर के समापन पर आभार व्यक्त करते हुए गाइडिंग लायन संजीव रॉय ने कहा कि लायंस क्लब और प्रभावती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट भविष्य में भी मिलकर ‘जीरो कैटरेक्ट’ मिशन को सफल बनाने हेतु इस तरह के सेवा कार्यों को लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल