फॉलो करें

पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए आज हाइलाकांदी आकर पहुंचे राईजार दल के प्रदेश सभापति अखिल गगोई

172 Views
प्रीतम दास हाइलाकांदी 28 अप्रैल:  अखिल गगोई ने जिले में तीन सभा में भाग लिया। राईजोर दल ने पंचायत चुनाव में ज़िले की कुल ८ जिला परिषद आसन में अपना ३ उम्मीदवार खड़ा किया और कुल ६२ आंचलिक पंचायत पदों में से १६ उम्मीदवार खड़ा किया। सभा के बाद हमारे संवाददाता के साथ बातचीत करते हुए यह कहा कि असम से भाजपा को अगर भगाना है तो सभी विपक्ष को एक जुट होकर चुनाव में उतरना होगा तभी भाजपा को सत्ता से हटाया जा सकता है। गोगोई ने यह भी बताया कि उनका हर दिन से यह मानना था की सब बिरोधी एक हो लेकिन कांग्रेस की कुछ और सोच रहती है। चुनाव के पहले कांग्रेस के नेता एकजुट होने की बात करते हैं लेकिन जब समय आता हैं तब वह लोग अपना रास्ता अलग कर लेते हैं और उनकी यही बरताव के कारण भाजपा को फायदा मिल जाता है। यह एकबार नहीं हर बार की कहानी बनगई है। पंचायत चुनाव के लिए भी उनके दल की तरफ से मिलकर चुनाव लड़ने की प्रस्ताव दिया गया था लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने हा हा बोल बोल के फिर से अकेला चुनाव लड़ने की सोचा जो कही ना कही भाजपा को फायदा मिलती नजर आ रही है। उन्होंने कांग्रेस की केंद्रीय नेतृत्व को आज हमारे जरिए यह अपील भी की अगर २०२६ में भाजपा की सरकार असम से बाहर करना है तो  प्रदेश स्तर के नेता को ठीक करना होगा नहीं तो २०२६ में भाजपा को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल