दुमदुमा प्रेरणा भारती 28 :– दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा के सौजन्य से एक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया । नगर के मारवाड़ी पंचायती भवन में रविवार को चिकित्सकों द्वारा आरबीएस (RBS) स्क्रीनिंग , स्वास्थ्य जांच शिविर एवं चिकित्सक परामर्श व निशुल्क दवाई वितरण किया गया । बिना किसी विशेष तैयारी के किसी भी समय रक्त शर्करा (ग्लूकोज) का स्तर मापने की परीक्षण रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ दीपांकर कलिता और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। शिविर में आरबीएस स्क्रिनिंग एवं स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सक परामर्श जरूरतमंद लोगों दिया एवं निःशुल्क दवाईयां प्रदान की गई । इस जांच शिविर में निःशुल्क आईबीएस स्क्रीनिंग, बीपी की जांच भी शामिल किया गया। कई व्यक्तियों ने जिन्होंने कभी भी जांच नहीं करवाई था उनको अपना रक्त शर्करा का स्तर में बढ़ोतरी देखकर उन्हें सजग रहने का मौका मिला। डॉ दीपांकर कलिता ने अच्छी तरह से जांच करते हुए जरूरतमंद लोगों को प्रगति शाखा की तरफ से उपलब्ध करवाई हुई निःशुल्क दवाई दी। करीब 80 लोगों ने इस जांच शिविर में अपनी जांच का लाभ उठाया और निःशुल्क दवाइयां के साथ इस सुविधा प्रदान किए जाने पर प्रगति शाखा के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रगति शाखा की अध्यक्षा अलका मोदी (अधिवक्ता) ने डॉ दीपांकर कलिता और उनकी टीम को दहे दिल से धन्यवाद दिया और लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह की सेवाएं प्रगति शाखा द्वारा आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्षा अलका मोदी, कार्यकारिणी सदस्या श्वेता गोयल एवं प्रिया मित्तल ने सहयोग किया।





















