फॉलो करें

दक्षिण असम प्रांत की प्रांतीय खेल प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन सम्पन्न

296 Views

असम विश्वविद्यालय में 12 विद्यालयों के 49 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

शिलचर, 30 अप्रैल:  शिक्षा विकास परिषद, दक्षिण असम प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 28 से 30 अप्रैल तक असम विश्वविद्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में विद्या भारती दक्षिण असम प्रांत के अंतर्गत आने वाले 12 विद्यालयों के 49 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर अपना कौशल और खेल भावना का परिचय दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. प्रदोष किरण नाथ (कुलसचिव, असम विश्वविद्यालय) ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया। मंच पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में विद्या भारती दक्षिण असम प्रांत के अध्यक्ष निहारेंदु धरसंगठन मंत्री महेश भागवतखेल प्रमुख विवेक तिवारी तथा असम विश्वविद्यालय छात्र संघ के खेल सचिव प्राणकृष्ण शैकिया उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। पूरे आयोजन में अनुशासन, समर्पण और सौहार्द की भावना देखने को मिली।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा आयोजकों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल