103 Views
प्रीतम दास, हाइलाकांदी, 3 मई: हाइलाकांदी में पंचायत चुनाव शांति पूर्ण समाप्त हुए हालांकि कुछ कुछ जगह पर राजनीतिक हिंसा की खबर भी सामने आई हैं।
कल इन सब खबरों के बीच और एक चीज सामने आया, पंचायत चुनाव में एक भी वोट नहीं पड़ा। जिले के काटलीछेड़ा विधान सभा क्षेत्रों के अंतर्गत गेंदाछड़ा गांव में। कुल २ वोट सेंटर में कोई भी मतदान करने के लिए नहीं पहुंचे। गांव के जनजातीय लोगों का कहना है कि स्वाधीनता के पहले से यह लोग यहाँ रहते आ रहे हैं मगर उनको आज तक सरकारी कोई भी सुविधा नहीं मिली। गांव में ना पीने की पानी की व्यवस्था है ना ही कोई स्कूल है और ना कोई सड़क। यह सब लोग बहुत तकलीफ से अपनी अपनी जिंदगी बिता रहे हैं।समय समय में गांव के लोग अपनी यह तकलीफें प्रशासन के आला अफसर के पास बताए मगर कही से भी उनको कोई राहत नहीं मिला। कई बार अपनी बाते उनलोगों ने असम के मुख्यमंत्री को भी बताए थे मगर प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद उनको नहीं मिली। उसी कारण से गांव के लोगों ने मिलकर इसबार के पंचायत चुनाव को बॉयकॉट किया है और इन्होंने यह भी बताया कि उनकी मांग ज्यादा कुछ नहीं भारत के लोगों को जो जो सुविधा सरकार मुहैया कराती आ रही, वही सुविधा उनके लिए उपलब्ध हो बस। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो आनेवाले चुनावों में भी वह लोग वोट बॉयकॉट करेंगे। गांव के लोगों की यह भी कहना था की सड़क नहीं होने के कारण गांव की उन्नति नहीं हो पाई है। खास कर के सड़क नहीं होने के कारण कितनों ने हस्पताल के बदले रास्ते में ही दम तोड़ा है। अगर कोई बीमार पड़ता है तो हस्पताल लेके जाए तो जाए कैसे। क्या सरकार गांववालों की यह सब मांगे आगे जाकर पूरी करेंगे यह देखने वाली बात होगी आगे चलकर।





















