फॉलो करें

छह सट्टेबाज पकड़ाए, ऑनलाइन सट्टेबाज़ी में लिप्त होने का खुलासा

178 Views

गुवाहाटी, 4 मई (हि.स.)। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बशिष्ठ पुलिस ने गम्भीर सट्टेबाजी और जुआ गतिविधियों में लिप्त एक गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राजधानी के सारुसजई स्टेडियम गेट के पास लोखारा इलाके से सफेद रंग की बलेनो गाड़ी (एएस- 01ईवाई-0944) के अंदर जुआ खेलते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

असम पुलिस मुख्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, नकद राशि, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं और सट्टे में प्रयुक्त बलेनो वाहन जब्त किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मुनवर हसन (27 वर्ष), सुकुर अली अहमद (40 वर्ष), पार्थ प्रतिम दास उर्फ मून (31 वर्ष), लुत्फर रहमान (40 वर्ष), मोकबुर हुसैन (36 वर्ष) तथा अब्दुल्ला अली फारुक (22 वर्ष) शामिल हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लीकेशन का प्रयोग कर रहे थे। साथ ही वे खुद के और दूसरों के बैंक खातों (म्यूल अकाउंट्स) का उपयोग सट्टे की रकम के लेनदेन में कर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि इन आरोपितों ने आम लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खातों का इस्तेमाल कराया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल