फॉलो करें

परशुराम कुण्ड में परशुराम जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय अखण्ड अष्टयाम का आयोजन।

205 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 4 मई :– उत्तर पूर्वांचल का हिन्दू तीर्थ स्थल अरूणाचल प्रदेश के परशुराम कुण्ड में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय परशुराम जयंती मनाई गई । अक्षय तृतीया के पावन पर्व एवं भगवान परशुराम जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर भगवान परशुराम जी की पावन धरा परशुराम कुण्ड में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जन्म जयंती आयोजित किया गया ।  गत 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक परशुराम कुण्ड में अखण्ड संकीर्तन पाठ , अखण्ड रामचरित मानस पाठ , अखण्ड आहुति हवन , नित्य अमृत भंण्डारा व प्रसाद वितरण किया गया। महन्त 108 श्री श्री हरिशरण दास , कृपा पात्र श्री बालक दास महाराज , कृपा पात्र श्री राम बाहुबली दास , श्री गौरीशंकर स्वामी के  प्रयास से अरूणाचल प्रदेश के परशुराम कुण्ड में रामानंद दिगम्बर अखाड़ा में आयोजित किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल