153 Views
3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बराक उपत्यका पत्रकार संघ (Barak Valley Journalists’ Association) ने पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और न्याय की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन शनिवार को कछार जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्नलिखित मांगें शामिल थीं:
- पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा,
- कार्य के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करना,
- मारे गए पत्रकारों को न्याय दिलाना।
इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष हारान दे, महासचिव साधन पुरकायस्थ और संगठन सचिव बिप्लब पाल चौधरी के साथ सदस्य संतोष चंद्र और रानू दत्ता उपस्थित थे। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों और खतरों पर चिंता जताई तथा सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।





















