शिलचर, 6 मई: स्वर्गीय डॉ. अरुण पाल चौधुरी के परिवार की ओर से चिकित्सा क्षेत्र में उनके उपयोग में लाई गई अत्याधुनिक लैप्रोस्कोपी मशीन शिलचर के ऐतिहासिक श्रीकोना स्थित कल्याणी अस्पताल को सेवा कार्यों हेतु भेंट की गई। मंगलवार दोपहर को इस मशीन को अस्पताल प्रबंधन को सौंपा गया।
यह मशीन डॉ. अरुण पाल चौधुरी द्वारा स्वयं खरीदी गई थी, जिसे उनके दो सुपुत्र—डॉ. सुभंजन पाल चौधुरी और डॉ. अनुराग पाल चौधुरी—ने औपचारिक रूप से कल्याणी अस्पताल को प्रदान किया।
इस अवसर पर उपस्थित अस्पताल के मुख्य निदेशक एवं प्रख्यात सर्जन डॉ. कुमार कांति दास (लक्षण) ने कहा, “डॉ. अरुण पाल चौधुरी न केवल एक अनुभवी और ऊँचे दर्जे के चिकित्सक थे, बल्कि उनके इलाज से अनेक मरीजों को लाभ मिला। उनके योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते।”
समाजसेवी साधन पुरकायस्थ ने स्व. डॉ. चौधुरी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “वे बराक घाटी के चिकित्सा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम थे। इसके साथ ही वे एक निःस्वार्थ समाजसेवी भी थे, जिन्होंने प्रचार से दूर रहकर सेवा की। उनके निधन से इस क्षेत्र को अपूरणीय क्षति पहुँची है।”
उन्होंने आगे बताया कि परिवार के निर्णय अनुसार यह मशीन सेवा कार्य हेतु कल्याणी अस्पताल को दी गई है और भविष्य में डॉ. चौधुरी द्वारा प्रयुक्त अन्य चिकित्सा उपकरण भी बराक घाटी के अन्य सेवाभावी चिकित्सा संस्थानों को दान स्वरूप दिए जाएंगे।
इस विशेष अवसर पर डॉ. प्रदीप दे, डॉ. स्टीयान्स सिपानी, डॉ. शिवाशीष नाथ, डॉ. पार्थसारथी कुंडू, डॉ. अजीत कुमार साहा, डॉ. ध्रुवज्योति पाल और डॉ. देवज्योति पाल सहित अन्य कई चिकित्सक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




















