नई दिल्ली। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारत की तरफ से आधी रात को किए गए इस हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। भारत की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया है। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागीं। स्ट्राइक से पहले सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा। सेना ने हमले से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- रेडी टू स्ट्राइक… ट्रेंड टू विन। साथ ही लिखा, प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः कुछ ही देर में आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की खबरें भी सामने आ गईं। जिसके बाद सेना की तरफ से लिखा गया, न्याय हुआ…जय हिंद :
पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने को बनाया निशाना
भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है, बल्कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ये हमला किया गया है। भारत के हमले के बाद NSA अजीत डोभाल ने भी पाकिस्तान उच्चाधिकारी से बात की और बताया ये हमला पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर किया गया है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था हमला
22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है।




















