200 Views
मिथिला सांस्कृतिक समन्वय समित का मैथिलानी समूह और सखी बहिनपा की ओर से जानकी वल्ल्भ मंदिर, कल्याण भवन परिसर गणेशगुड़ी गुवाहाटी में आज हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी |
जैसा कि हम सब जानते हैं कि तिथि अनुसार आज जनक नंदिनी जानकी की प्राकट्य दिवस है, जिसे मिथिला के लोग मैथिली दिवस के रूप में भी मनाते हैं | भूमिजा के पूजा अर्चना के साथ ही मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और श्री हनुमान जी की भी बड़े निष्ठा के साथ पूजा की गईं | सीता चालीसा, जानकी आरती, श्रीरामायण आरती के साथ सुन्दर कांड पाठ किया गया | इससे पहले इस पावन अबसर पर असमिया ढाक/ ढोल बजाकर अवतरण दिवस धूमधाम से शुभारम्भ किया |संस्थापक अध्यक्ष तथा मुख्य सलाहकार प्रेम कान्त चौधरी, सुजीत कुमार मिश्र, दिल्ली से आये हुए पंडित जय नारायण झा, सदस्य संतोष कुमार झा, दिलीप कुमार झा, मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गोपाल काफ़ले, तुलसी पोडल, श्यामानन्द, राजकुमार मिथिलानी समूह की संयोजिका एवं सखी बहिनपा समूह की श्रीमती कल्पना चौधरी, श्रीमती उषा झा, श्रीमती रूपम मिश्रा, श्रीमती विभा आचार्य,अमिता पाठक, रानी कुमारी, सुषमा,देवी उपाध्याय, पने जी, विनीता आदि शामिल हुई।




















