फॉलो करें

7 राज्यों के 11 भारतीय विमानतल के ऑपरेशन बंद, एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट ने 15 शहरों में उड़ाने की रद्द, करतारपुर कॉरिडोर बंद

229 Views

नई दिल्ली. पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए हैं. श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज व जामनगर में उड़ानें रोकी गई हैं. यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर, पंजाब व राजस्थान के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है. यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते थे.

-एअर इंडिया ने 9 शहरों के लिए लिए सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05.29 बजे तक रद्द कर दी है. ये शहर हैं जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ व राजकोट.
-इंडिगो ने 11 शहरों की सभी फ्लाइट्स 10 मई की सुबह 05.29 बजे तक रद्द कीं. ये शहर है जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ व राजकोट.
-स्पाइसजेट ने 6 शहरों की सभी उड़ानें 7 मई तक रद्द कीं है. ये शहर हैं लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) व अमृतसर.
-10 मई तक इंडिगो की 165 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. एयरलाइंस हर दिन करीब 2200 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है. दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है.

धर्मशाला एयरपोर्ट के बंद होने के कारण मुंबई इंडियंस की यात्रा में देरी-

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मशाला एयरपोर्ट को बंद करने के कारण आईपीएल 2025 मैच के लिए मुंबई इंडियंस की धर्मशाला यात्रा में देरी हो गई है. मुंबई इंडियंस को मैच के लिए गुरुवार तक धर्मशाला पहुंचना था. टीम सड़क मार्ग से अपनी यात्रा पूरी कर सकती है. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 11 मई को मैच खेला जाना है.

तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ी-
तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेज के जवान स्निफर डॉग्स के साथ एयरपोर्ट कैंपस की जांच कर रहे हैं.
ग्वालियर, किशनगढ़ व राजकोट की इंडिगो फ्लाइट्स का ऑपरेशन प्रभावित-
ग्वालियर, किशनगढ़ व राजकोट से आने-जाने वाली इंडिगो फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है. इंडिगो ने पैसेंजर्स से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें.

पंजाब के सभी बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट्स में स्कूल बंद-
पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट,फाजिल्का, अमृतसर व गुरदासपुर के सभी स्कूल बंद रहेे. वहीं पठानकोट के सभी स्कूल अगले 72 घंटों तक बंद रहेंगे.

दिल्ली विमानतल से 35 फ्लाइट्स कैंसिल-
दिल्ली एयरपोर्ट पर 35 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. इनमें दिल्ली से उड़ान भरने वाली 23 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स के अलावा यहां लैंड करने वाली 8 फ्लाइट्स शामिल हैं. दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है. यहां दिन भर में 1300 से ज्यादा फ्लाइट लैंड या टेकऑफ करते हैं.

करतारपुर कॉरिडोर भी बंद किया गया-
भारत.पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के चलते करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है. यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते थे. जहां गुरू नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम दिन गुजारे थे. यहां से आज 491 श्रद्धालुओं ने जाना था. इनमें से 60 श्रद्धालु वहां पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया. पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटाने के फैसले के बावजूद इस कॉरिडोर पर तब रोक नहीं लगाई गई थी.

अमृतसर एयरपोर्ट 10 मई तक बंद-

अमृतसर एयरपोर्ट से चलने वाली सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 10 मई 2025 की सुबह 5रू30 बजे तक रोक दी गई हैं. यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है.

पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद, एक भी फ्लाइट नहीं उड़ रही-
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तानी एयर स्पेस में एक भी फ्लाइट नहीं उड़ रही है. वहीं भारत ने पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राज्यों में उड़ानें रद्द कर दी हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात व राजस्थान शामिल हैं. देशभर में इंडिगो की 160 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी है.

कश्मीर यूनिवर्सिटी ने सभी एग्जाम कैंसिल किए-
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद श्रीनगर स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी में सभी एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं. यूनिवर्सिटी ने कहा कि परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी.

राजस्थान में बॉर्डर के जिलों में स्कूलों की छुट्टियां-
राजस्थान में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के जिले जैसलमेर, बाड़मेर व बीकानेर में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है. इन जिलों में एग्जाम भी चल रहे थे, जिन्हें फिलहाल टाल दिया गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल