फॉलो करें

अखिल असम मोरान छात्र संस्था के 57 वें स्थापना दिवस पर हाथी के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा। विदेशी पर्यटक भी पहुंचे।

186 Views
हजारों बिहुवतियों ने एक साथ किया रात्री बिहू प्रर्दशन । 
अखिल असम मोरान छात्र संस्था के 57 वें स्थापना दिवस पर गजराजों के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा। विदेशी पर्यटक भी पहुंचे।
 राति बिहू में हजारों बिहुवतियों ने एक साथ किया बिहू । 
दुमदुमा प्रेरणा भारती 7 मई  :– अखिल असम मोरान छात्र संस्था के 57 वें स्थापना दिवस के  दुसरे दिन कल दोपहर  तीन बजे समन्वय सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई । हाथियों के दल के साथ एक विशाल सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में मोरान जनजाति गायन बायन दल , मिसिंग जनजाति , चाय जनजाति झुमुर दल , दुमदुमा वृहत्तर भोजपुरी समाज , दुमदुमा मारवाड़ी समाज , लांग टिकरवं सांस्कृतिक दल , सिम्फो सांस्कृतिक दल , पूर्वांचल ताई साहित्य सभा रूपाई दल , मोरान बिहू दल , मोरान जनजाति खेरी दल , मोरान जनजाति शांति बिया दल , सांस्कृतिक दल , अखिल असम गोरिया मोरिया देशी जातिय परिषद , दुमदुमा अंचल के सात मस्जिद कमेटियों और मदरसा , ईदगाह एवं कब्रिस्तान कमेटी , आहोम सांस्कृतिक दल , देउरी सांस्कृतिक दल , सोनोवाल कछारी सांस्कृतिक दल , ताई फाके सांस्कृतिक दल आदि समेत अनेक दलों ने इस सांस्कृतिक शोभायात्रा में अंश ग्रहण किया । इस दौरान यूएसए के दो विदेशी पर्यटक शोभा यात्रा का लुफ्त उठाया।
शाम को राती बिहू से पूर्व आयोजित सभा में असम के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगु को बदौसा समन्वय पुरस्कार  एक गमच्छा , एक सेलेंग चादर , पगड़ी , बदौसा स्मारक तलवार, मोरान पोशाक , झोला तथा एक लाख रुपए का चेक दे कर सम्मानित किया गया । इससे पूर्व तिनसुकिया जिला उपायुक्त स्वप्निल पाल ने देवन डेका एवं गिरीन मोरान द्वार सम्पादकीय दुमदुमा स्मृति ग्रन्थ का विमोचन किया । इस कार्यक्रम में अरूणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चाउना मीन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए । उप मुख्यमंत्री चाउना मीन का मोरान पगड़ी, गमछा ,  सेलेंग चादर , तलवार , मोरान पोशाक  , पुस्तक देकर सम्मानित किया ।आमंत्रित अतिथि  मंत्री व दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला , अतिथि पूर्व मंत्री एवं तिनसुकिया के विधायक संजय किसान , डिगबोई के विधायक सुरेन फुकन,  सदिया के  विधायक बलीन चेतिया, जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ,  अरूण ज्योति मोरान  बिरींची नेउग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में स्वागत भाषण मोरान छात्र संस्था के प्रतिष्ठा दिवस के अध्यक्ष मुलेन्द्र मोरान ने प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन जयकांत मोरान ने किया व मोरान छात्र संस्था के अध्यक्ष पलिन्द्र बोरा ने सभापतित्व किया। अखिल असम मोरान छात्र संस्था के सलाहकार टिक्रेजीत गोंहाई ने निर्दिष्ट वक्ता के रुप में वक्तव्य प्रदान किया। मंच पर दुमदुमा चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष किशन लाल पारीक , डां प्रणव ज्योति डेका , समाजसेवी राज कुमार गड़ोदिया,  तिनसुकिया जिला जन सम्पर्क अधिकारी विकास शर्मा सहित विभिन्न छात्र दल संगठनों के व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में मोरान छात्र संस्था के सचिव  जयकांत मोरान, स्थापना दिवस समिति के सचिव प्रबोध बोरा , पद्म जीत मोरान , राणा सोनार सहित मोरान जनगोष्ठी के विभिन्न मातृ एवं भातृ संगठन तथा स्थानीय दल संगठनों ने कार्यक्रम में भाग लिया। रात्री  बिहु का बिहुवतीयो दलों का स्वागत सदिया के विधायक बलीन चेतिया, डिगबोई के विधायक सुरेन फुकन ने किया। इस रात्रि बिहू कार्यक्रम में हजारों बिहूवतियों ने बिहू नृत्य किया ।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 7 मई  :– अखिल असम मोरान छात्र संस्था के 57 वें स्थापना दिवस के  दुसरे दिन कल दोपहर  तीन बजे समन्वय सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई । हाथियों के दल के साथ एक विशाल सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में मोरान जनजाति गायन बायन दल , मिसिंग जनजाति , चाय जनजाति झुमुर दल , दुमदुमा वृहत्तर भोजपुरी समाज , दुमदुमा मारवाड़ी समाज , लांग टिकरवं सांस्कृतिक दल , सिम्फो सांस्कृतिक दल , पूर्वांचल ताई साहित्य सभा रूपाई दल , मोरान बिहू दल , मोरान जनजाति खेरी दल , मोरान जनजाति शांति बिया दल , सांस्कृतिक दल , अखिल असम गोरिया मोरिया देशी जातिय परिषद , दुमदुमा अंचल के सात मस्जिद कमेटियों और मदरसा , ईदगाह एवं कब्रिस्तान कमेटी , आहोम सांस्कृतिक दल , देउरी सांस्कृतिक दल , सोनोवाल कछारी सांस्कृतिक दल , ताई फाके सांस्कृतिक दल आदि समेत अनेक दलों ने इस सांस्कृतिक शोभायात्रा में अंश ग्रहण किया । इस दौरान यूएसए के दो विदेशी पर्यटक शोभा यात्रा का लुफ्त उठाया।
शाम को राती बिहू से पूर्व आयोजित सभा में असम के शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगु को बदौसा समन्वय पुरस्कार  एक गमच्छा , एक सेलेंग चादर , पगड़ी , बदौसा स्मारक तलवार, मोरान पोशाक , झोला तथा एक लाख रुपए का चेक दे कर सम्मानित किया गया । इससे पूर्व तिनसुकिया जिला उपायुक्त स्वप्निल पाल ने देवन डेका एवं गिरीन मोरान द्वार सम्पादकीय दुमदुमा स्मृति ग्रन्थ का विमोचन किया । इस कार्यक्रम में अरूणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चाउना मीन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए । उप मुख्यमंत्री चाउना मीन का मोरान पगड़ी, गमछा ,  सेलेंग चादर , तलवार , मोरान पोशाक  , पुस्तक देकर सम्मानित किया ।आमंत्रित अतिथि  मंत्री व दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला , अतिथि पूर्व मंत्री एवं तिनसुकिया के विधायक संजय किसान , डिगबोई के विधायक सुरेन फुकन,  सदिया के  विधायक बलीन चेतिया, जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ,  अरूण ज्योति मोरान  बिरींची नेउग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में स्वागत भाषण मोरान छात्र संस्था के प्रतिष्ठा दिवस के अध्यक्ष मुलेन्द्र मोरान ने प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन जयकांत मोरान ने किया व मोरान छात्र संस्था के अध्यक्ष पलिन्द्र बोरा ने सभापतित्व किया। अखिल असम मोरान छात्र संस्था के सलाहकार टिक्रेजीत गोंहाई ने निर्दिष्ट वक्ता के रुप में वक्तव्य प्रदान किया। मंच पर दुमदुमा चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष किशन लाल पारीक , डां प्रणव ज्योति डेका , समाजसेवी राज कुमार गड़ोदिया,  तिनसुकिया जिला जन सम्पर्क अधिकारी विकास शर्मा सहित विभिन्न छात्र दल संगठनों के व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में मोरान छात्र संस्था के सचिव  जयकांत मोरान, स्थापना दिवस समिति के सचिव प्रबोध बोरा , पद्म जीत मोरान , राणा सोनार सहित मोरान जनगोष्ठी के विभिन्न मातृ एवं भातृ संगठन तथा स्थानीय दल संगठनों ने कार्यक्रम में भाग लिया। रात्री  बिहु का बिहुवतीयो दलों का स्वागत सदिया के विधायक बलीन चेतिया, डिगबोई के विधायक सुरेन फुकन ने किया। इस रात्रि बिहू कार्यक्रम में हजारों बिहूवतियों ने बिहू नृत्य किया ।इस कार्यक्रम में युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के दो पर्यटकों से पत्रकारो को बताया असम के जलवायु चाय के बगान एवं विभिन्न भाषा भाषी के लोग पसंद आया तथा सांस्कृतिक शोभा यात्रा बहुत अच्छा लगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल