फॉलो करें

दुमदुमा में 17 वें जुनियर राष्ट्रीय रोल बाल प्रतियोगिता के लिए असम दल में शामिल करने हेतु तीन दिवसीय शिविर का आयोजन ।

127 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 10 मई : तिनसुकिया जिला के हापजान स्थित शिक्षा दी गुरूकुल विद्यालय में 10,11और 12 मई को 17 वां जुनियर राष्ट्रीय रोल बाल प्रतियोगिता के लिए असम दल में शामिल करने के लिए एक चयन शिविर आयोजिन किया जा रहा है। इस शिविर में लड़कों के शाखा में 17 और लड़कियों के शाखा में 27 प्रतिभागी भाग लेंगे।लड़कियो में क्रमशः मंशी बोड़ो , नम्रता कैरी (चंद्रपुर),   मृगाक्षी गोगोई , ज्योतिष्का भराली (डिब्रुगढ़),धनिष्ठा कश्यप, अवंतिका बसर, सिमरन सक्सेना, दिशा मनोथ, रेयान आरज़ू तृष्णा बेजबरुआ , अफशीन हुसैन, निहारिका बोरा  (काम ), क्रिस्टी सहरिया ,मिश्का सिंघल ,   सिया सोंथालिया ,श्रीनिका मजूमदार (गुवाहाटी), दर्शनदीप कौर (तेजपुर) तथा लड़कों में कमशः पीयूष साहा, जोमकी पादु ,चिजो मिहु  (दुमदुमा), शिवम सुरेखा , पल्लव अग्रवाल , देवांश अग्रवाल (तिनसुकिया), चिन्मय गोगोई  उन्नीत के गोगोई , अदरीश नजीर , मन्नुग्या मेस , स्वप्निल तालुकदार , नाबा कृष्णा बोरा (डिब्रूगढ़), बी पी हिंदू, अंतरिक्ष गोंहाई ,  ऋषिकेश शर्मा, शितिज़ नोंगथंबम , सुभ्रजीत बरुआ , बर्निल दास (गुवाहाटी) श्रेयांश यादव, धारिया सिगची , दानिश खदरिया , प्रज्ञान राभा , क्रिवीओन दास, सुमन पातर (काम), अंशू बासफोर (तिनसुकिया),  ,रुद्र बासफोर , पृथ्वी बासफोर (चंद्रपुर) शामिल है। सोमवार दोपहर एक बजे इस शिविर का समापन होगा। चयन शिविर का आज सुबह दस बजे असम रोल बाल संस्था के सचिव भूमिधर बर्मन ने इसका शुभारंभ किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल