फॉलो करें

मिजोरम में अवैध रूप से भेजी जा रही थी सब्सिडी वाली खाद, कछार पुलिस ने 350 बोरी जब्त की; को-ऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर बना है सिंडिकेट

152 Views

धोलाई, काछार: काछार जिले के किसानों के लिए सरकार द्वारा आवंटित रियायती दर की खाद को मिजोरम में अवैध रूप से भेजे जाने का मामला एक बार फिर उजागर हुआ है। पुलिस ने हाल ही में एक ट्रक से 350 बोरी खाद जब्त की है, जो मिजोरम की ओर जा रही थी। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे सिंडिकेट के तौर पर चल रहे इस पूरे अवैध व्यापार का पर्दाफाश हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, AS-11-CC-7844 नंबर की लोरी जब धोलाई क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी पुलिस ने उसे रोका और तलाशी लेने पर उसमें किसानों के लिए निर्धारित रियायती खाद मिली। ये खाद “रॉयल मल्टीपरपज़ एंड ट्रेडिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी”, सोनाबाड़ीघाट के नाम पर आई थी।

इस मामले में पुलिस ने लोरी चालक अनवारुल हक लश्कर (निवासी – खुलीछड़ा) और को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन हुसैन अहमद मजूमदार उर्फ निप्पू को गिरफ्तार किया है। जबकि इस रैकेट में शामिल दो अन्य आरोपी – को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुर रहमान लश्कर उर्फ रुकन और सचिव मंजूर आलम लश्कर उर्फ पप्पू – अभी भी फरार हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चेयरमैन, अध्यक्ष और सचिव मिलकर लंबे समय से एक संगठित सिंडिकेट के तहत किसानों के लिए आवंटित खाद को मिजोरम में ऊँचे दामों पर बेच रहे हैं। इससे जहां स्थानीय किसान वंचित हो रहे हैं, वहीं ये लोग अवैध रूप से भारी मुनाफा कमा रहे हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2021 में भी चेयरमैन हुसैन अहमद मजूमदार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने रंगे हाथों अवैध खाद बिक्री के आरोप में पकड़ा था।

इस पूरे मामले को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और कृषक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि किसानों के हक को सुरक्षित रखा जा सके और इस तरह की कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल