चंद्रशेखर ग्वाला, लखीपुर , 12 मई: लखीपुर उप-जिला अंतर्गत लालपानी ग्राम पंचायत में हुए आंचलिक पंचायत सदस्य पद के चुनाव परिणाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार को लालपानी क्षेत्र के करीब 100 ग्रामीणों ने लखीपुर उप-जिला आयुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 18 नंबर लालपानी जीपी में आंचलिक पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनाव के परिणाम में पारदर्शिता नहीं बरती गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस सीट से तीन उम्मीदवार—कांग्रेस की खदीजा बेगम बड़भुइया, असम गण परिषद (AGP) की रमीजा बेगम लस्कर और एक स्वतंत्र उम्मीदवार के बीच मुकाबला हुआ था।
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस समर्थकों का दावा है कि मतगणना के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार खदीजा बेगम को 1,576 वोट मिले, जबकि एजीपी उम्मीदवार को 1,302 और निर्दलीय को 778 वोट प्राप्त हुए। इसके बावजूद कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई।
कांग्रेस समर्थकों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर कांग्रेस की वैध जीत को नजरअंदाज किया जा रहा है और पराजित एजीपी उम्मीदवार को विजयी घोषित करने की साजिश चल रही है।
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए खदीजा बेगम बड़भुइया को विजयी प्रत्याशी घोषित किया जाए और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
इस घटनाक्रम को लेकर अब प्रशासन की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।





















