414 Views
कृष्णा कुमार वर्मा ,खेरनी,19 जून : पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के खेरनी थाना अंतर्गत मंडप पे आज दिन के करीब 3 बजे तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था मे लड़की को इलाज के लिए खेरनी हॉस्पिटल लेजाते समय रास्ते मे ही 14 वर्षीय छाया राजभर की मौत हो गई।
छाया राजभर अपनी माँ तारामती देवी के साथ धान खेती से काम करने के बाद घर जा रही थी तभी लंका तरफ से आरही इंडिका कार(Ml -04A- 0421) ने टक्कर मार दी जिसमे छाया राजभर की मौत हो गई। कार के ड्राइवर जॉयदेब मजूमदार को खेरनी पुलिस ने पकड़ लिया और मामले की जांच कर रही हैं।