वैक्सीन के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य नही
कोकराझार , 20 जून । आज कोकराझार के निर्वाचन कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में एक संवादमेल का आयोजन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य बिभाग के द्वारा किया गया। इस सभा में स्वास्थ्य बिभाग के जोइंट डिरेक्टर डॉ जे अहमद , एडीसी गुप्ता जी , निर्वाचन अधिकारी डॉ सलेन दास के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे। इस संवादमेल को कोकराझार के जिला उपायुक्त मेघ निधि दहल ने कहा कि असम सरकार ने पूरे राज्य में प्रतिदिन तीन लाख वेक्सीन देने का लक्ष्य रखा है इस तर्ज पर कोकराझार जिले में प्रतिदिन 7000 वेक्सीन देने का लक्ष्य दिया है । अभी कोकराझार जिले में 1500 से 2000 तक वेक्सीन प्रतिदिन दिया जा रहा है । कोकराझार जिले के चार होस्पिटल में वेक्सीन दिया जाएगा। जिसमे बालजान ब्लॉक पीएचसी , गोसाइगाव ब्लॉक पीएचसी , दोतमा ब्लॉक पीएचसी ओर आरएनबी हस्पताल कोकराझार इन चारों हस्पताल में अभी भी चल रहा है ओर आगामी कल से भी चलेगा । इसके अलावा सेल्फांगुरी हाई स्कूल , चितला एमवी स्कूल , सक्तिआसर्म हाई स्कूल , फकिराग्राम एचएस स्कूल बाताबारी एलपी स्कूल , पाटगाव हाई स्कूल , दुरामानी एलपी स्कूल , हेकाइपारा एलपी स्कूल , डौलीगुरी हाई स्कूल , प्रतापखाता हाई स्कूल , साईमारी हाई स्कूल , जोलेस्वरी हाई स्कूल , ऐभंबार एलपी स्कूल और कोखसागुरी एमवी स्कूल में वेक्सीन सेंटर बनाया गया है। यहां आगामी कल से वेक्सीन लगाया जाएगा। अगर कोई ऑनलाइन रजिस्टर नही भी करता है तो उन्हें वेक्सीन दिया जाएगा । साथ ही वेक्सीन के लिए करोणा टेस्ट कराना जरूरी नही है, अगर कोई व्यक्ति में करोणा के लक्षण देखे जाए तो उन्हें टेस्ट करना पड़ेगा । यह वेक्सीन 18 साल के ज्यादा उम्र के लोगो को दिया जाएगा ।
गोपाल प्रसाद, कोकराझार