अगरतला, 17 मई:
त्रिपुरा सरकार के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट (सिपार्ड) के तत्वावधान में 15 से 17 मई तक “एनजीओ के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अगरतला स्थित सिपार्ड परिसर में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सिपार्ड के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कोर्स डायरेक्टर डॉ. राजीव मालाकार ने किया।
इस प्रशिक्षण में त्रिपुरा और आसपास के राज्यों से कुल 26 स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रमुख प्रशिक्षकों में त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश चटर्जी, वोलंटियर्स हेल्थ एसोसिएशन ऑफ त्रिपुरा के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुजीत घोष, इंजीनियर सुमित कुमार मजूमदार शामिल रहे। इन्होंने प्रोजेक्ट प्लानिंग, फंड मैनेजमेंट, टीम लीडरशिप और एनजीओ के प्रशासनिक प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक और सूचनाप्रद सत्र लिए।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों को कोर्स पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कोर्स डायरेक्टर डॉ. राजीव मालाकार ने सभी सहभागियों को उनके सक्रिय योगदान के लिए बधाई दी। आयोजन को सफल बनाने में दया रियांग और जयजीत वैद्य की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा कि इस प्रशिक्षण में असम राज्य के शिलचर से नेताजी छात्र युवा संस्था के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। संस्था के महासचिव दिलु दास, उपाध्यक्ष ननी गोपाल देव सहित अन्य सदस्यों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि उन्हें एनजीओ संचालन से जुड़ी कई नई जानकारियाँ प्राप्त हुईं, जिससे उनके संगठन को भविष्य में और प्रभावी रूप से कार्य करने में सहायता मिलेगी।
संस्था के महासचिव दिलु दास ने विशेष रूप से सिपार्ड के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजीव मालाकार और वोलंटियर्स हेल्थ एसोसिएशन ऑफ त्रिपुरा के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुजीत घोष को आमंत्रण और सहयोग के लिए आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की।





















