शिलचर, 19 मई: क्लब ‘अमरा’ द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में आज 19 मई को भाषा शहीद दिवस अत्यंत श्रद्धा और गौरव के साथ मनाया गया। सुबह 7:30 बजे शिलचर सৎসंग आश्रम रोड स्थित क्लब परिसर में एक विचारगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष श्री संदीप भट्टाचार्य ने की। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के चीफ पैट्रन श्री अनिल चंद्र डे के प्रेरणादायी वक्तव्य से हुई।
इस अवसर पर क्लब के मंडप के पास सभी सदस्यों के सहयोग और योगदान से निर्मित स्थायी शहीद वेदी का उद्घाटन श्री अनिल चंद्र डे ने किया। इस ऐतिहासिक क्षण में उनके साथ उपस्थित थे श्री नीलकंठ भट्टाचार्य, श्री संदीप भट्टाचार्य, श्री विनोद बिहारी नाथ, श्री पंथ रंजन डे तथा क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ सदस्य एवं क्लब अधिकारीगण।
शहीद वेदी के अनावरण के पश्चात श्रद्धांजलि सभा में वक्तव्य दिए श्रीमती अपर्णा भट्टाचार्य, डॉ. अखिल चंद्र पाल और श्री पंथ रंजन डे ने। कार्यक्रम का औपचारिक समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ श्री दीपज्योति राय ने किया।
इसके बाद शिलचर श्मशान घाट पहुंचकर उपस्थित जनों ने भाषा आंदोलन के शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की। दोपहर 2 बजे गांधीबाग शहीद वेदी पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
शाम 6:30 बजे क्लब ‘अमरा’ की स्थायी शहीद वेदी पर दीप प्रज्वलन कर एक बार पुनः शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दिन का आयोजन न केवल शहीदों की स्मृति को जीवित रखने का प्रयास था, बल्कि नई पीढ़ी को उनकी भाषा और सांस्कृतिक अस्मिता के लिए संघर्ष करने वालों की वीरगाथा से परिचित कराने का भी माध्यम बना





















