फॉलो करें

रामकृष्णनगर से लाला होते हुए गागलाछड़ा सड़क की हालत दयनीय, असम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं हो रहे हैं परेशान

202 Views

छात्रों ने विधायक और असम विश्वविद्यालय प्रशासन से लगाई गुहार
प्रेरणा संवाददाता, रामकृष्णनगर | 19 मई

रामकृष्णनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राओं को असम विश्वविद्यालय तक आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण है रामकृष्णनगर से लाला होते हुए गागलाछड़ा तक की सड़क की बेहद खराब स्थिति।

पिछले सितंबर महीने में विधायक विजय मालाकार ने छात्र हित में पहल करते हुए विश्वविद्यालय जाने के लिए एक साप्ताहिक बस सेवा की शुरुआत की थी। यह सेवा सप्ताह में केवल एक दिन उपलब्ध है, जिससे छात्रों की समस्या पूरी तरह से हल नहीं हो पाई है। छात्रों का कहना है कि केवल एक दिन की बस सेवा से नियमित रूप से विश्वविद्यालय आना-जाना करना कठिन हो गया है।

इसके साथ ही सबसे गंभीर समस्या है सड़क की बदहाल स्थिति। रामकृष्णनगर से लाला होते हुए गागलाछड़ा तक की सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। सड़क निर्माण का ठेका मिलने के बावजूद निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अब तक भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

असम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले रामकृष्णनगर के कई छात्र-छात्राओं ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि यदि यह बस सेवा सप्ताह में केवल एक दिन की बजाय प्रतिदिन उपलब्ध हो, तो पढ़ाई और विश्वविद्यालय आना-जाना बहुत सुविधाजनक हो जाएगा।

छात्रों ने विधायक विजय मालाकार और असम विश्वविद्यालय प्रशासन से मार्मिक अपील की है कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और साथ ही विश्वविद्यालय के लिए नियमित (दैनिक) बस सेवा शुरू की जाए। ताकि क्षेत्र के छात्र-छात्राएं बिना किसी कठिनाई के समय पर विश्वविद्यालय पहुंच सकें और उनकी शिक्षा प्रभावित न हो।

सम्पर्क में आए छात्रों ने बताया –

“हम सभी रामकृष्णनगर समष्टि के विभिन्न गांवों से एकत्र होकर असम विश्वविद्यालय पढ़ने जाते हैं। सप्ताह में एक दिन की बस से हम सबकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यदि यह बस प्रतिदिन चले और सड़क की मरम्मत शीघ्र हो, तो हम सभी छात्रों को बहुत राहत मिलेगी।”

छात्रों की मांगें:

  • गागलाछड़ा सड़क की शीघ्र मरम्मत
  • साप्ताहिक बस सेवा को नियमित (दैनिक) किया जाए

अब देखना यह है कि छात्र-छात्राओं की इस अपील पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब तक ध्यान देते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल