शिलचर, 20 मई: जल निकासी व्यवस्था की निरंतर विफलता के कारण इस वर्ष की बारिश में भी शिलचर शहर को जलजमाव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों पुरानी इस समस्या को लेकर चुनावों के समय अनेक राजनेताओं ने वादे किए और इसे जनसमर्थन पाने का हथियार बनाया, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे उलट ही नजर आती है।
बारिश के दौरान शहर के नालों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी और कचरा सड़कों पर बहने लगता है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को घुटनों तक गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।
शहरवासी सवाल उठा रहे हैं कि जब हर बार यही स्थिति उत्पन्न होती है, तो स्थायी समाधान क्यों नहीं निकल पा रहा? क्या यह समस्या केवल चुनावी मंचों तक सीमित रह जाएगी?
शिलचर की जनता अब ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रही है, ताकि उन्हें हर बरसात में इस नारकीय स्थिति से गुजरना न पड़े





















