शिलचर प्रेस क्लब एवं बराक उपत्यका चित्र पत्रकार संगठन द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि
शिलचर, 21 मई: बराक उपत्यका में चित्र पत्रकारिता को एक नई ऊँचाई देने वाले वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट मनोरंजन डे को उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। समाचार प्रस्तुति में चित्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, और मनोरंजन डे इस विधा के एक सशक्त स्तंभ थे। उनका कार्य न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी प्रेरणास्रोत रहा।
बुधवार को शिलचर प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में उनके बहुआयामी कर्मयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। यह आयोजन शिलचर प्रेस क्लब एवं बराक उपत्यका चित्र पत्रकार संगठन के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के सह-उपाध्यक्ष रितेन भट्टाचार्य ने की।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव शंकर डे, बराक उपत्यका चित्र पत्रकार संगठन के महासचिव सुदीप सिंह, यूटीडीसी के अध्यक्ष संजीत देवनाथ, प्रोफेसर सुब्रत देव, पत्रकार पापलु दास, समीरण चौधरी, सुजीत घोष, जगतज्योति राय, तथा कवि एवं पत्रकार मृदुला भट्टाचार्य सहित अनेक गणमान्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और मनोरंजन डे के योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में मनोरंजन डे की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।





















