फॉलो करें

कृष्णपुर जीपी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चयन की दिशा में कदम, सभी 7 ग्रुप सदस्य एकमत

42 Views

सोनाई (असम)।
सोनाई समष्टि अंतर्गत कृष्णपुर ग्राम पंचायत (जीपी) में एक दुर्लभ मिसाल सामने आई है, जहां पंचायत चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद अध्यक्ष चयन को लेकर सभी सात ग्रुप सदस्यों ने एकमत होकर निर्णय लेने की घोषणा की है।

बुधवार रात आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी गई। इस बैठक में ग्राम के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। सम्मेलन में 10 नंबर ग्रुप के सदस्य रतन दास ने बताया कि जीपी अध्यक्ष पद को लेकर सातों ग्रुप सदस्यों के बीच आम सहमति बन गई है और वे आपसी विचार-विमर्श से अपने बीच से ही एक योग्य व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चयनित करेंगे।

रतन दास ने कहा, “हालांकि अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया में अभी लगभग एक माह का समय है, लेकिन हम पहले से ही एकजुट होकर पंचायत के समुचित संचालन और विकास योजनाओं के निष्पादन को लेकर गंभीर हैं। अध्यक्ष भले ही एक होगा, लेकिन निर्णय सभी सदस्यों की सहमति से लिए जाएंगे। हमारा उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत की समस्याओं का समाधान हो और योग्य हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले।”

इस सम्मेलन में मौजूद स्थानीय वरिष्ठ नागरिक फयजल अहमद मजुमदार ने सातों ग्रुप सदस्यों की एकता पर प्रसन्नता जताई और कहा, “यह गांव के विकास के लिए बहुत शुभ संकेत है। हम ग्रामवासी इनके फैसले का समर्थन करते हैं और आशा करते हैं कि ये एक योग्य नेता का चयन करेंगे जो ईमानदारी और समर्पण के साथ पंचायत का नेतृत्व करेगा।”

सम्मेलन में उपस्थित सदस्य और प्रतिनिधि:

  • 1 नंबर ग्रुप के सदस्य: अब्दुल कादिर बड़भुइया
  • 2 नंबर ग्रुप की सदस्य के प्रतिनिधि: सजु अहमद लश्कर
  • 5 नंबर ग्रुप की सदस्या स्मृति बर्धन के प्रतिनिधि: समीर बर्धन
  • 7 नंबर ग्रुप की सदस्या मरियम बेगम बड़भुइया के प्रतिनिधि: शाहीदुल अहमद बड़भुइया
  • 8 नंबर ग्रुप की सदस्या साबाना यासमिन बड़भुइया के प्रतिनिधि: बुबुल हुसैन लश्कर
  • 9 नंबर ग्रुप की सदस्या साहानी बेगम बड़भुइया के प्रतिनिधि: विक्की बड़भुइया

इसके अतिरिक्त, सम्मेलन में कबीर हुसैन मजुमदार, लालन उद्दीन बड़भुइया, रণदीप दास, मोहसिन अहमद बड़भुइया, अरविंद शुक्लवैद्य, राजू पाल, सिपन बड़भुइया, जिल्‍लु बड़भुइया समेत कई स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।

राजनीतिक गहमागहमी और प्रतिस्पर्धा के दौर में ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसा सामूहिक निर्णय लेना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए प्रेरणादायक है। यह एकता यदि कार्य में भी प्रतिबिंबित होती है, तो कृष्णपुर जीपी निश्चय ही एक मॉडल पंचायत बन सकती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल