फॉलो करें

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना से दहशत, बढ़ते मामलों के बीच इस राज्य में एडवाइजरी जारी

179 Views

नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी का खतरा एक बार फिर से सिर उठाने लगा है. एशिया के कई देशों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है और अब भारत में भी फिर से कोविड पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं. खासकर, दिल्ली से सटे गुरुग्राम, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और गुजरात के अहमदाबाद में नए मामले सामने आए हैं.

गुरुग्राम के साइबर सिटी इलाके में कोरोना की दस्तक हो चुकी है. यहां दो नए केस रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें से एक मरीज हाल ही में मुंबई से लौटी हैं. दोनों मरीजों को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है. गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) ने बताया कि दोनों मरीजों में माइल्ड सिम्टम्स हैं और घबराने की कोई बात नहीं है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि खांसी या जुखाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

मुंबई और ओडिशा के भुवनेश्वर से भी नए कोविड मामलों की पुष्टि हुई है. भुवनेश्वर में एक कंफर्म केस सामने आया है. ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग की आयुक्त एवं सचिव अश्वथी एस. ने प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य पूरी तरह से तैयार है और स्थिति नियंत्रण में है.

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तक कोरोना के 4 नए केस दर्ज किए गए, जिनमें एक 84 वर्षीय मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी तीन मरीज होम आइसोलेशन में हैं. मई महीने में अकेले अहमदाबाद में अब तक 38 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 31 केस अभी भी ऐक्टिव हैं. नगर निगम की ओर से संचालित अस्पतालों में कोविड टेस्टिंग जारी है और ऐहतियातन अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड भी क्रियाशील कर दिए गए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना मामलों में इस बढ़ोतरी के पीछे ओमिक्रॉन का नया जेएन.1 वेरिएंट है, जो बेहद तेजी से फैलता है और दुनियाभर में इसके प्रभाव देखे जा रहे हैं.

आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को सख्ती से घर में रहने की सलाह दी गई है. साथ ही सभी धार्मिक, सामाजिक और सार्वजनिक आयोजनों से बचने की अपील की गई है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर कोविड गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य किया गया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल