फॉलो करें

ड्रग्स के विरोध में महिलाओं ने ड्रग्स व्यापारी के घर का घेराव किया।

131 Views
फिलोबाड़ी पुलिस ने अभियान चलाया । ड्रग्स सहित एक महिला को पकड़ा।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 23 मई :– तिनसुकिया जिला के फिलोबाड़ी अंचल में सैकड़ों महिलाओं ने सड़क पर उतर कर ड्रग्स के विरुद्ध अभियान चलाया और ड्रग्स कारोबारी के घर का घेराव किया । तिनसुकिया जिला के दुमदुमा के काकोजान में तिनसुकिया से आए एक विशेष पुलिस दल ने अभियान चलाया और फिलोबाड़ी काकोजान में ड्रग्स सहित एक महिला को गिरफ्तार किया। फिलोबाड़ी थाना अंतर्गत 2 न. काकोजान गांव में ड्रग्स के विरोध में एक विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 6.43  ग्राम संदेह युक्त ड्रग्स (ब्राउन शुगर) जब्त किया। इस अभियान में ड्रग्स व्यवसायी मनोज हजारिका की पत्नी को ड्रग्स सहित पकड़ा। वहीं इस अभियान से पूर्व ड्रग्स माफिया फरार हो गया । आरोप लगाया जा रहा है कि मनोज हजारिका और उसकी पत्नी कई दिनों से ड्रग्स के कारोबार से जड़ित हैं और कई बार जेल की हवा खा चुके हैं और छुटते ही पुनः इस काम में लग गए । आरोप के अनुसार यह दम्पति परिवार काकोजान गांव में बहुत दिनों से यह अवैध काम से जड़ित हैं । पुलिस के अभियान के बाद स्थानीय सैकड़ों महिलाओं ने मनोज हजारिका के घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और उनके विरुद्ध कठोर से कठोर व्यवस्था लेने की मांग की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल