फॉलो करें

दुमदुमा सुन्दरकाण्ड समितियों का वार्षिक महोत्सव 3 जून को। तैयारियों में जुटी समितियां।

245 Views

दुमदुमा  23 मई :– चाय नगरी दुमदुमा की धार्मिक संस्था श्री सुन्दरकाण्ड समिति एवं मारवाड़ी महिला सुन्दरकाण्ड समिति का संयुक्त वार्षिक महोत्सव आगामी 3 जून को मनाया जाएगा । 3 जून को होने वाले वार्षिक महोत्सव के लिए दोनों समितियों की एक सभा नगर के मारवाड़ी पंचायती भवन में आयोजित की गई थी । जिसमें वार्षिक महोत्सव आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई । इस सभा में विभिन्न उप-समितियां बनाकर एक दिवसीय भजनामृत संगीतमय सुन्दरकाण्ड के रूप रेखा तैयार किया गया । इस वर्ष स्थानीय सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा मंडली के मुख्य भजन गायक कैलाश शर्मा के अगुवाई में सुन्दरकाण्ड का पाठ संध्या छः बजे से सजीव झांकियो के साथ किया जाएगा एवं बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के लिए अक्षय भण्डारे का आयोजन किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि दुमदुमा सुन्दरकाण्ड समिति की संगीतमय भजन संध्या कार्यक्रम शुरुआत दुमदुमा नगर के कोलियापानी स्थित हनुमान मंदिर से  सन्  2006  में श्री गणेश किया गया था । उस समय दुमदुमा के कुछ धर्म परायण युवकों में रामअवतार पारीक , पित्तर चन्द मित्तल , अजीत शर्मा , श्याम सुन्दर शर्मा एवं अशोक स्वामी ने करीब 19 वर्ष पूर्व शनिवार के दिन से नगर  के कोलियापानी  हनुमान मंदिर में श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारंभ किया । आरंभ काल में कुछ सुन्दरकाण्ड की पुस्तकों से बिना साज बाज से श्री सुन्दरकाण्ड पाठ प्रारंभ किया। कुछ सप्ताहों बाद इस पाठ में स्व  महावीर अग्रवाल, कैलाश शर्मा , शिबू अग्रवाल , स्व  छब्बीस दास जी सिंघल , सहित कई लोग जुड़ते गए । कालांतर में महेश शर्मा  , दीनानाथ प्रसाद , राजेश अग्रवाल, पप्पू गिनोड़िया , अर्जुन अग्रवाल , रमेश मंडानिया , इन्द्र देव महतो , रामचन्द्र महतो , लाल बच्चन प्रसाद , छोटेलाल गोस्वामी , बंटी अग्रवाल , अंकित गुप्ता , सचिदानंद सिंह , प्रेम गोस्वामी , सुदामा गोस्वामी ,   सत्येन्द्र प्रसाद , अमरनाथ गुप्ता …… आदि जुड़ते गए और कारवां बनता गया। इस समिति की लोकप्रियता में मारवाड़ी युवकों के अलावा हिन्दुस्तानी , असमिया  , बंगाली  , व अन्य भाषा भाषी के युवक भी इस समिति के सानिध्य में आए । समिति दुमदुमा के अलावा तिनसुकिया , डिब्रुगढ़ , डिगबोई , मार्घेरिटा, बहादुर चारआली, तालाप , धौला , काकोपथार सहित अनेक स्थानों पर सुन्दरकाण्ड का पाठ कर अपनी ख्याति प्राप्त कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि इस सुन्दरकाण्ड समिति में कोई पदाधिकारी नहीं है सिर्फ और सिर्फ श्री बालाजी महाराज ही सर्वेसर्वा हैं और सभी भक्तगण आपस में बेहतर तालमेल और आप सी मिलजुल कर प्रत्येक मंगलवार को भजनामृत संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किए जाने का सिलसिला अनवरत  जारी है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल