241 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 24 मई : राज्य सरकार के सिद्धांत के अनुसार आज दुमदुमा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच फोन मोबाइल फोन वितरण किया गया । आज दुमदुमा के विधायक तथा कैबिनेट मंत्री रूपेश ग्वाला ने दुमदुमा मारवाड़ी पंचायती भवन में विशेष रूप से आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम में अंश ग्रहण किया। दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के काकोपथार और हापजान में आई सी डी एस योजना द्वारा आज 300 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रॉयड मोबाइल फोन वितरित किया गया। इस अवसर पर मंत्री रूपेश ग्वाला ने अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और मंत्री अजंता नेउग की काफी प्रशंसा की।





















