110 Views
आज विश्व योग दिवस के अवसर पर बड़ा बाजार विवेकानन्द प्रभात शाखा में पालन हूआ योग दिवस और बड़ा बाजार संस्कृत भारती की सरला केंद्र की सरला, सुगमा परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व बिचार परिबार ने मिलकर कोरोना प्रोटोकॉल मान कर योग दिवस मनाया। उपस्थित थे संस्कृत भारती दक्षिण असम प्रान्त के प्रान्त मन्त्री अर्जुन नाथ, खण्ड कार्यवाह बाबू कानु , कृष्ण चन्द्र पाल, दीपन नाथ, बाबूलाल कमकर, क्रीड़ा प्रमुख गोबिंद शर्मा, ज्ञानीगुनी जन व 50 बिद्यार्थी। योग प्रणेता आदिनाथ से लेकर ऋषि पतञ्जलि के अष्टांग योग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान व समाधि के बारे में पूरा व्याख्या की गई है प्रान्त मन्त्री श्री अर्जुन नाथ के बौद्धिक में।