180 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 25 मई :– दुमदुमा में दो दिवसीय ” ग्रामीण विकास मेला 2025 ” का आयोजन किया जा रहा है । असम विज्ञान समिति के दुमदुमा शाखा के सौजन्य और असम सरकार विज्ञान प्रयुक्ति विद्या और जलवायु परिवर्तन विभाग के देखरेख में दुमदुमा के वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय में आज से दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ” ग्रामीण विकास मेला 2025 “का आयोजन किया जा रहा है। आज सुबह वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ अमर ज्योति सैकिया ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । दुमदुमा महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ कमलेश्वर कलिता ने विज्ञान माडल और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस उपलक्ष्य में चित्रांकन और प्रश्नोत्तरी (क्विज)प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।





















